राइमा सेन को खूबसूरत लगा दून, अपनी नानी पर करना चाहती हैं बायोपिक

राइमा सेन को खूबसूरत लगा दून, अपनी नानी पर करना चाहती हैं बायोपिक

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादूनl फिल्म गाॕडमदर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन पिछले दिनों दून अपनी सहेली के यहां घूमने के लिए आई हुई थी, इस दौरान वह एक कार्यक्रम में भाग लेने दून पुस्तकालय में भी पहुंची, कार्यक्रम के बीच राजशाही घराने से ताल्लुक रखने वाली राइमा से रूबरू होने का मौका मिलाl

7 नवम्बर 1979 को जन्मी बंगाली और हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री साइमा सेन की मां मुनमुन सेन और इनकी नानी सुचित्रा सेन अपने जमाने की बड़ी अभिनेत्रियां रहीं हैं, राइमा ने भी फंटूश, परिणिता, थ्री बैचलर, तीन पत्ती फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं l वह अपनी नानी से बहुत प्रेरित हैं जो अपनी नानी सुचित्रा सेन पर बायोपिक करना चाहती हैं l

बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन को देहरादून बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यहां मौसम और खानपान बहुत अच्छा है, उन्होंने बताया कि वह 20 साल पहले वह ऋषिकेश आई थी जहां उन्होंने रीवर राफ्टिंग भी की थी, राइमा सेन की थ्रिलर संस्पेंस से भरपूर फ़िल्म ‘आलिया बासु गायब है’ 9 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी जिसे काफी ज्यादा पसंद भी किया गया, दून लाइब्रेरी और शोध केंद्र में पहुंची राइमा सेन ने बातचीत के बीच अपनी फ़िल्म यात्रा और बंगाली फ़िल्म ‘चोखेर बाली’ पर पर अपना अनुभव साझा किया, ‘चोखेर बाली’ में इनके साथ ऐश्वर्या राय भी अहम भूमिका में नजर आई थी |

बॉलीवुड अभिनेत्री राइमा सेन का जन्म मुंबई में नवम्बर 1979 में मुनमुन सेन और भा देव वर्मा के घर हुआ था, वह अभिनेत्री सुचित्रा सेन की नातिन हैं जिन्हें बंगाली सिनेमा की महानायिका कहा जाता है, उनकी बहन रिया सेन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं जबकि उनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार के सदस्य हैंl

राइमा की दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं, जिनकी छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं, उनकी परदादी इंदिरा बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय की बेटी थीं, राइमा के नाना आदिनाथ सेन कोलकाता के एक प्रमुख व्यवसायी थे, जिनके बेटे दीनानाथ सेन पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अशोक कुमार सेन के रिश्तेदार थे, जो महाराजा त्रिपुरा के दीवान या मंत्री थे l

अभिनेत्री राइमा का अदाकारी अपनी माँ मुनमुन और नानी सुचित्रा सेन विरासत में मिली है, सागरिका, दर्शन, देवदास और आंधी जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली सुचित्रा सेन यानी अपनी नानी के बारे में जिक्र करते हुए रिया सेन ने उन पर बायोपिक बनने और उसमें काम करने की इच्छा जाहिर कीl

उन्होंने कहा मैं उनकी तरह नहीं हो सकती हूं लेकिन उनके किरदार को जीना चाहतीं हूँ. राइमा अपनी नानी का लुक लेकर शूट करवाती हैं, उनकी वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है जिनमें वह अपनी नानी का अक्स लग रहीं हैं l वह दून की प्राकृतिक छटाओं से काफी प्रफुल्लित हैं वह यहां बार बार आना चाहती हैं l