शादाब अली
उन्नाव| उत्तर प्रदेश उन्नाव बांगरमऊ सपा विधानसभा क्षेत्र के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आज उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में न्यायिक आयोग गठित कर संभल के दंगे की जांच कराने और निर्दोष पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग उठाई।
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव गुलिस्तां खान और वरिष्ठ नेता शशांक शेखर शुक्ला तथा पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष अल्वी मिश्रा तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज बुधवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन स्थानीय तहसील पहुंचकर एसडीएम नम्रता सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि संभल में दंगे में आम नागरिकों के साथ ही सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज कर उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं के घरों पर बुल्डोजर कार्यवाही की जा रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोजर कार्यवाही पर रोक लगाई जा चुकी है।
प्रशासन और पुलिस द्वारा जिला संभल में दंगे के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मानवाधिकार और मूल अधिकार का हनन कर निर्दोष नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से न्यायिक आयोग की जांच कराकर संभल के जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है।।