चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त में

चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त में



पकड़ा गया आरोपी।

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जिस चोर को गिरफ्तार किया है वह उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। रवि कुमार पुत्र गंभीर सिंह ने थाना विकासनगर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मोटर साइकिल यूके 16 डी 4763 स्प्लेण्डर जिसे उनके पिताजी ने सिविल रोड ढकरानी में खाने की ठेली के सामने खडा किया गया था को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके खुलासे के लिए गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रहे आरोपियों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम के किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप गत रात्रि मे अम्बाडी तिराहा विकासनगर में चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर यूके 16 डी 4763 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम तैय्यब पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम शेरपुर पेलो, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर बताया।

आरोपी पूर्व में चोरी के अभियोग में थाना सहसपुर से जेल गया था तथा डेढ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था। थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधडी सहित अन्य आपराधिक मामलों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज।