नगर निगम में रीजनल पार्टी का प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

नगर निगम में रीजनल पार्टी का प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता नगरनिगम में प्रदर्शन करते हुए।

देहरादून। नगर निगम की अव्यवस्थाओं और घोटालों से आक्रोशित राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून नगर निगम का घेराव किया तथा बड़ा प्रदर्शन किया उग्र नारेबाजी के बीच नगर आयुक्त प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के बीच आए और उनकी बात सुनी तथा ज्ञापन में बताए गए सभी बिंदुओं पर जांच करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, किंतु ज्ञापन देने के बावजूद रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता देर तक नगर निगम की अव्यवस्थाओं अराजक्ताओं के खिलाफ नारेबाजी करते रहे रीजनल पार्टी ने मांग की की नगर निगम भारी भरकम हाउस टैक्स तो ले रहा है लेकिन नगर क्षेत्र में शामिल हुए वार्डों की गलियों लाइट की व्यवस्था साफ सफाई और बिजली पानी का बुरा हाल है।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्ट वाल ने कहा कि देहरादून नगर निगम की आबादी और नाले-खाले की भूमि पर बड़ी संख्या में अवैध कब्जे हो रखे हैं। इन कब्जों से संबंधित फाइलें भी गायब है , किंतु इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की महानगर अध्यक्ष शशि रावत ने कहा कि तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम की आबादी तथा नाले खाले को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए।

द्रोपती रावत ने नगर आयुक्त से आक्रोश जताते हुए शिकायत की कि नगर निगम में शामिल हुए नए वार्डों की सरकारी भूमि जो पहले ग्राम समाज का हिस्सा थी, इन पर बड़ी मात्रा में अवैध कब्जे हो रहे हैं लेकिन इसको लेकर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होने सुझाव दिया कि,-  ष्नगर निगम में शामिल नए वार्डों की सरकारी भूमि पर से भी तत्काल कब्जे हटाए जाने की लिए अलग से यूनिट बनाई जाए।

नगर निगम में शामिल हुए नए वार्ड प्रतिष्ठानों को टैक्स से मुक्त रखा जाए। संगीता नेगी ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों की सड़क अभी भी कच्ची हैं, इनको तत्काल पक्का किया जाए। नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की सुविधा बेहद खस्ता हाल है इसके लिए तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि नगर निगम के अंतर्गत आने वाली गालियां और सड़के रात के समय भी रोशन रह सकें।

कूड़ा एकत्र करने वाली कंपनियां नथुआ वाला जैसे इलाकों में अन्य क्षेत्रों से अधिक शुल्क ले रही हैं। तत्काल यह शुल्क कम किया जाए। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने नगर आयुक्त से उम्मीद जताई कि वह यथाशीघ्र इन सभी समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी स्थानीय क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, महानगर अध्यक्ष शशि रावत, प्रदेश सहसंयोजक राजेंद्र सिंह गुसाई, अनिल जोशी, सुरेंद्र सिंह चौहान, संगीता नेगी, सीता रावत ,नीता रावत, जगदंबा बिष्ट, कलावती नेगी ,भगवती प्रसाद गोस्वामी,देवेन्द्र सती, सोभित भद्री ,प्रिया रावत ,रोशन उनियाल, दिगपाल सिंह बंगारी ,हीराबल्लभ जोशी ,अजय बहुगुणा ,दयाराम मनोड़ी, रेखा थपलियाल , अशोक नेगी, गौरी नेगी, देवेश्वरी गौड, सुमित्रा जोशी, सलौनी, राकेश राणा, धीर सिहं बिष्ट, सत्य प्रकाश गौड, माधो सिहं नेगी ,लता रावत ,संतोषी रावत, निर्मला खुगसाल ,बसंती गोस्वामी, शकुंतला झिकंवाण, तुलसी पुरोहित ,बिनिता नेगी, मीना बासखंडी ,माया राणा ,आदि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के  तमाम पार्टी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल थे।