समाजसेवी डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला ने जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

Social worker Dr Shashank Shekhar Shukla
शादाब अली उन्नाव। हर वर्ष पहले कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए समाजसेवी डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला ने अपनी धर्मपत्नी पूजा मिश्रा के साथ मिलकर अपने पिता राजकुमार शुक्ला की पुण्यतिथि पर हाफिजाबाद व कुड़ीना गांव में 350 सो कंबल वितरित किए। तत्पश्चात फ़खरापुर व कुड़ीना में गाँव में भी कम्बल वितरित करके अपने पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ शशांक शेखर शुक्ला धर्मपत्ति पूजा मिश्रा हमेशा से ही गरीबों मजलूमों जैसे लोगों के बीच में हर बार ठंड का महीने की शुरुआत होते ही गरीबों के घरों में जाना शुरू कर देती है गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ने बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया। जिन्हें वास्तविक में कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया। के अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है। वहीं अन्य दिनों में बच्चों के लिए पाठ सामग्री का वितरण किया जाता है।