एचडीएफसी का अधिकारी बनकर एक करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

एचडीएफसी का अधिकारी बनकर एक करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी।

देहरादून। एसटीएफ ने एचडीएफसी का सिक्योरिटी अधिकारी बनकर एक करोड की ठगी करने वाले दो लोगोें को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि जनपद अल्मोड़ा निवासी पीड़ित द्वारा माह अगस्त 2024 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा विगत दिनों उन्हें वाट्सअप पर अज्ञात नम्बर कॉल/मैसेज प्राप्त हुआ इस नम्बर पर बात करने पर अज्ञात द्वारा खुद का एचडीएफसी सिक्योरिटीज का प्रतिनिधि बताया गया तथा एक वाट्सअप ग्रुप में जुडने हेतु बताया तथा एचडीएफसी वीआईपी एप्लिकेशन डाउनलोड़ कर इन्वेस्ट करने हेतु बताया गया।

इस एप्लिकेशन में ट्रेडिंग करने के लिये उनके द्वारा वाट्सएप कॉल के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग एक करोड 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जमा करायी गयी। साईबर अपराधियों द्वारा नये जारी होने वाले आईपीओ में अधिक मुनाफे का लालच दिया गया तथा इसमे निवेश करने पर पीडित को कुछ ही दिनों मे मुनाफे सहित लगभग 08 करोड रुपये की धनराशि उनके डेसबोर्ड में प्रर्दशित की गयी।

साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातोंध्मोबाइल नम्बरों तथा व्हाटएप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, तथा मेटा एवं गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि आरोपियों द्वारा पीडित मुकदमा से धोखाधडी से ठगी गयी धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में स्थानान्तरित किया गया था जिसमें से 48.5 लाख रूपये की धनराशि सेंगर टेलीकॉम नाम से बनायी गयी फर्म के चालू खाते में स्थानान्तरित की गयी थी।

बैंक खातों के अवलोकन से प्रकाश में आया कि आरोपियों द्वारा इन बैंक खातों में फर्जी आईडी से लिये गये मोबाईल नम्बरों को एसएमएस अलर्ट के रूप में रजिस्टर्ड किया गया था। जांच में घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपियों अभिनव राज सिंह सेंगर पुत्र रामनरेश सिंह सैंगर निवासी श्रीनगर पहाडपुर चौधकपुर गल्ला मण्डी कानपुर व मुकेश यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी बाबा नगर नौबस्ता थाना हनुमन्त नगर कानपुर चिन्ह्ति करते हुये आरोपियों की तलाश जारी की तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिशें दी, किन्तु आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं जो पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से समयकृसमय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते थे।

साईबर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत कर अभिनव राज सिंह सेंगर एवं मुकेश यादव उपरोक्त को कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।